Posted by NOKARI MAHITI on Thursday, 2 April 2020
Label:
ALL INDIA,
Label:
JOB,
Label:
LATEST JOB
Class 8 Pass : बिना परीक्षा के पास होंगे सभी छात्र
Class 8 Pass
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को सीबीएसई को देश में कोरोना महामारी के कारण पैदा हालात के चलते कक्षा एक से लेकर आठवीं (Class 8)तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ट्वीट कर कहा, कोरोना के मद्देनजर मैंने सीबीएसई को कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की सलाह दी है। कक्षा नौवीं और 11वीं के बच्चे अब तक हुए प्रोजेक्ट और समय-समय पर होने वाली परीक्षा आदि के मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किए जाएंगे। इस बार प्रोन्नत नहीं हुए छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं।
Also Read DRDO Apprentice Online Form 2020
फैसला : 11वीं में भी गणित के दो विकल्प
सीबीएसई ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 11वीं के गणित के छात्र अब मैथमेटिक्स और अप्लाइड मैथमेटिक्स में से कोई एक प्रश्नपत्र ही चुन सकते हैं। बोर्ड ने यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के कहने पर लिया है।
बोर्ड ने विषयों का कोड जारी करते हुए कहा है कि 11वीं में मैथमेटिक्स (कोड 41) व अप्लाइड मैथमेटिक्स (कोड 241) में से छात्र सिर्फ एक विषय ही चुन सकते हैं।
हाईस्कूल स्तर पर भी गणित के लिए बोर्ड ने बेसिक और स्टैंडर्ड मैथ का विकल्प छात्रों को दिया था। उसका कहना है कि गणित ऐसा विषय है जो आगे अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान और दूसरी क्षेत्र में ज्यादा उपयोग किया जाता है। हालांकि, सामाजिक विज्ञान में इसका उपयोग कम है। इसको ध्यान में रखते हुए एक और इलेक्टिव जोड़ा जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्रों को ऐसी गणित पढ़ाना है, जिससे विज्ञान के अलावा छात्र अन्य विषयों की तरफ भी इसका इस्तेमाल कर सकें।
Class 11
The post Class 8 Pass : बिना परीक्षा के पास होंगे सभी छात्र appeared first on SarkariRojgar.in.
from SarkariRojgar.in https://ift.tt/3aNwEhm