Posted by NOKARI MAHITI on Monday, 8 October 2018
Label:
EXAM,
Label:
Rajasthan
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है. जानें- कब से होंगी परीक्षाएं…
Rajasthan 10th,12th Exam:
जानें- कब से शुरू होंगी
|
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जाएगा. हालांकि अभी परीक्षा के पूरा टाइम टेबल जारी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि परीक्षा का पूरी शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड के चेयरमैन बी.एल.चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से और 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू हो जाएगी और बोर्ड पूरा शेड्यूल जारी कर देगा. बता दें कि पिछले साल 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से और 12वीं की 8 मार्च से शुरू हो गई थी.
कैसा रहा था रिजल्ट
10वीं की परीक्षा 2018 में 79.86 फीसदी छात्र पास हुए थे. लड़कों का पास प्रतिशत 80.06 फीसदी था, वहीं 79.05 फीसदी छात्राएं पास हुई थीं. वहीं 12वीं कक्षा में 2018 में कॉमर्स स्ट्रीम में 91.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इसमें साइंस में 86.60 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 फीसदी पास होने में सफल रहे थे.
बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में करीब 5 लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेते हैं. यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से फरवरी-अप्रैल महीने में की जाती है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान का मुख्यालय अजमेर में है और इसकी स्थापना 1957 में हुई थी.
|
फेसबुक पेज लाइक करे ! |
फ्री में मोबाइल पर जॉब अलर्ट पायें |
फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे ! |
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक) |
जॉब अलर्ट पायें (Job Alert)–> |
Facebook | | Telegram |
अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)–> |
क्लीक करे
|
Therefore, candidates are suggested to read the full article to know brief information about Rajasthan Board and Rajasthan Board Exam Date 2019 If there is any question related to the suggestion, please comment below.